कोरोना के वेरिएंट जेएन.1 ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में आए 63 संक्रमित, एक्टिव केस 4,054 हुई

मंत्रालय के अनुसार रविवार को गोवा में कोरोना के नये वैरिएंट से 34 लोग संक्रमित पाए गए हैं;

Update: 2023-12-25 12:33 GMT

नईदिल्ली। कोरोना के नये वेरिएंट जेएन.1 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को देश भर में कोरोना के इस नये वेरिएंट से 63 लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि इससे पहले यह आंकड़ा 21 था। सबसे ज्यादा केस गोवा और महाराष्ट्र में मिले हैं. .अकेले गोवा में जेएन.1 के 34 नए मरीज मिले हैं।  

मंत्रालय के अनुसार रविवार को गोवा में नये वैरिएंट से 34 लोग संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र से 09, कर्नाटक में 08, केरल से 06, तमिलनाडु से 04 और तेलंगाना से 02 लोग कोरोना के इस नये वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं। इनमें पांच मरीज को अकेले ठाणे जिले में रिपोर्ट किए गए हैं, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं. इनमें से एक मरीज की हालत स्थित है, जिसके बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है।  

उल्लेखनीय है कि इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,054 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को देशभर में कोरोना के कुल 656 नए मामले सामने आए ।

Tags:    

Similar News