CSK vs KKR: आईपीएल में आज चेन्नई के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, क्या केकेआर के खिलाफ टूटेगा हार का सिलसिला?

CSK vs KKR
CSK vs KKR:आईपीएल 2025 में लगातार हार का सामना कर रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने अब 'करो या मरो' की स्थिति है। शुक्रवार को जब टीम चेन्नई में अपने घरेलू मैदान पर गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य जीत की राह पर लौटना होगा। बता दें अब तक खेले गए पांच मैचों में से चार हार चुकी चेन्नई को पिछले मैच में पंजाब किंग्स ने 18 रन से हराया था।
चेपॉक की बदली पिच बनी चिंता
चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर वापसी की कोशिश जरूर कर रही है, लेकिन चेपक की बदली हुई पिच टीम के लिए चुनौती बन गई है। इस सीजन में चेन्नई को पिच से उस तरह की मदद नहीं मिली है, जैसी उसे पहले मिलती थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करारी हार के बाद हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी पिच की क्वालिटी को लेकर नाराजगी जताई थी।
चेन्नई की सफलता में घरेलू मैदान की बड़ी भूमिका रही है, लेकिन अब यहां की धीमी और कम मददगार पिच ने खिलाड़ियों की परीक्षा लेनी शुरू कर दी है। ऐसे में टीम को जल्दी से जल्दी परिस्थितियों के अनुकूल ढलना होगा।
चेन्नई की गेंदबाज़ी पर रहेंगी नजरें
कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली करीबी हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटने पर होंगी। टीम जानती है कि टूर्नामेंट के अहम मोड़ पर एक और हार उन्हें पीछे धकेल सकती है।
वहीं चेन्नई की गेंदबाज़ी में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। तेज गेंदबाज़ी की कमान खलील अहमद, मुकेश चौधरी और मथीशा पथिराना के हाथों में रहेगी। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और नूर अहमद निभाएंगे। घरेलू पिच पर यह गेंदबाज़ी आक्रमण विरोधी बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती बन सकता है।
फॉर्म में लौटना चाहेगी केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स का खेमा संतुलित और मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन गेंदबाज़ों को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में कमजोर प्रदर्शन से उबरना होगा। इस मैच में उनसे बेहतर लाइन-लेंथ और अनुशासित गेंदबाज़ी की उम्मीद होगी।
बल्लेबाज़ी में टीम को एक बार फिर क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों से उम्मीदें होंगी।
अंक तालिका की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स चार हार और एक जीत के साथ नौवें स्थान पर है। वहीं कोलकाता की टीम दो जीत और तीन हार के साथ छठे पायदान पर काबिज है।
देखें दोनों टीमों की संभावित Playing 11
Chennai Super Kings: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, आर अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, महेंद्र सिंह धोनी, (कप्तान/विककेटकीपर)।
Kolkata Knight Riders: वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा,स्पेंसर जॉनसन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान ।