साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक आज: उज्जैन में स्पिरिचुअल सिटी और यूनिटी मॉल पर चर्चा संभावित

Update: 2024-12-26 03:03 GMT

MP Cabinet

MP Cabinet Meeting : भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक गुरुवार को आयोजित होने जा रही है। यह बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी, और इस बैठक में सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। विशेष रूप से उज्जैन के 150 एकड़ क्षेत्र में स्पिरिचुअल सिटी (Spiritual City) और यूनिटी मॉल (Unity Mall) बनाए जाने की योजना पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा सिंहस्थ (Simhastha) के पहले हाट को लेकर भी योजना बनाई जा रही है।

उज्जैन में यूनिटी मॉल का निर्माण

सरकार ने उज्जैन में सिंहस्थ के पहले यूनिटी मॉल बनाने की योजना बनाई है। इस मॉल में "एक जिला, एक उत्पाद" योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों के ODOP उत्पादों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, प्रदेश स्तर पर तैयार प्रमुख उत्पादों के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों के ओडीओपी भी यहां बिक्री के लिए रखे जाएंगे।

पचमढ़ी के जागीरदार भभूत सिंह पर फैसला

कैबिनेट बैठक में पचमढ़ी के जागीरदार भभूत सिंह (Bhahut Singh) को लेकर भी सरकार कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है। राजा भभूत सिंह ने अपने जीवनकाल में अंग्रेजों के खिलाफ शिवाजी महाराज की तर्ज पर संघर्ष किया था, और इस पर भी चर्चा की जा सकती है।

भोपाल में मैराथन मंथन बैठक

कैबिनेट बैठक के बाद एक मैराथन मंथन बैठक (Marathon Review Meeting) भी होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) और उनकी टीम 2024 के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा करेंगे और 2025 में प्राथमिकताओं के बारे में मंथन करेंगे। यह बैठक पहले पचमढ़ी में प्रस्तावित थी, लेकिन केन-बेतवा लिंक परियोजना (Ken-Betwa Link Project) के शिलान्यास की वजह से इसे भोपाल में आयोजित किया गया है।

इस बैठक का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thakre Convention Center) में होगा। इसमें केन-बेतवा परियोजना के फायदे, उद्योग क्षेत्र और रोजगार सृजन पर भी चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है कि 2025 को "उद्योग वर्ष" के रूप में मनाया जाएगा। 

2025 में भोपाल में होगा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट

मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा की है कि फरवरी 2025 में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, शहडोल में 7 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) का आयोजन होगा। इस मंथन बैठक में इन उद्योग संबंधी पहलुओं पर भी गहन चर्चा की जाएगी।

इसके साथ ही मंथन बैठक में मंत्रियों के परफॉर्मेंस रिव्यू पर भी चर्चा हो सकती है। इससे पहले 13 सितंबर को मुख्यमंत्री ने एक लंबी मंथन बैठक की थी, जिसमें कई अहम योजनाओं पर फैसले लिए गए थे।

Tags:    

Similar News