Kesari Chapter 2: सी. शंकरन नायर की कहानी को जीवंत करेंगे एक्टर अक्षय कुमार, कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ' केसरी चैप्टर 2’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं जहां पर वे महान शख्सियत सी. शंकरन नायर की कहानी को जीवंत करते नजर आएंगे।;

Update: 2025-03-24 13:54 GMT
  • whatsapp icon

Kesari Chapter -2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ' केसरी चैप्टर 2’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं जहां पर वे महान शख्सियत वकील सी. शंकरन नायर की कहानी को जीवंत करते नजर आएंगे। इस फिल्म का टीचर आज जारी कर दिया गया है। वहीं पर यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आप जानते हैं आखिर कौन है यह शख्सियत...

कैसा रहा फिल्म का टीजर

आज 24 मार्च को केसरी के चैप्टर 2 का टीजर रिलीज हुआ है।जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले सी. शंकरन नायर की कहानी दिखाई जाएगी। टीजर की बात करें तो, अक्षय कोर्ट रूम में अंग्रेजों के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं।

कौन थे सी. शंकरन नायर 

आपको बताते चलें कि, यहां पर सी. शंकरन नायर का जन्म 11 जुलाई 1857 को केरल के पलक्कड़ जिले में हुआ था। वे शुरू से ही काफी निर्भीक प्रवृत्ति के रहे हैं। उनके अंदर सही को सही और गलत को गलत बोलने का जज्बा था. उन्होंने मद्रास लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई की थी और 1880 में मद्रास उच्च न्यायालय के वकील बने और फिर जज के तौर पर नियुक्त हुए थे। इसके बाद में राजनीति में कदम रखते ही भारतीय कांग्रेस से जुड़े। 

जलियांवाला बाग से जुड़ा हैं खास कनेक्शन

बताया जाता हैं कि, साल 1916 में वायसराय काउंसिल में शामिल होने वाले वे पहले भारतीय थे। जब उन्हें जलियांवाला बाग में भारतीयों के साथ की गई अंग्रेजों की क्रूरता का पता चला तो उन्होंने वायसराय काउंसिल से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने घटना के आरोपी रहे जनरल ओ डायर के खिलाफ मानहानि का केस किया था। मामले को रफा दफा करने के लिए दायर ने नायर के खिलाफ शर्त रखी थी अगर वो माफी मांग लें तो वो सबकुछ भूल जाएगा. हालांकि, उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया था। वे सच्चे देश के नागरिक और सेनानी रहे।

Tags:    

Similar News