Bareilly Love Jihad Case: नाबालिग को लेकर फरार हुआ आशिक अंसारी, पिता बोले मेरी बेटी लव जिहाद का शिकार

Update: 2024-10-17 06:50 GMT
Bareilly Love Jihad Case

Bareilly Love Jihad Case

  • whatsapp icon

Bareilly Love Jihad Case : उत्तरप्रदेश। बरेली से लव जिहाद का एक मामले सामने आया है। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नरियावल से एक नाबालिग को आशिक अंसारी नाम का युवक भगा कर ले गया। नाबालिग के परिजनों ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराइ इसके बाद पता चला कि, नाबालिग लड़की आशिक अंसारी के साथ है।

थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली में मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग के पिता ने बताया कि, नरियावल थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली के मूल निवासी हैं। 14 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे उनकी बेटी जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष 6 माह है, कहीं चली गई थी। इसके बाद थाना बिथरी चैनपुर बरेली में पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अब उन्हें पता चला कि, बेटी मो आशिक अंसारी अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आरोप है कि, पीड़ित की बेटी को भगाने में आशिक अंसारी के पूरे परिवार व मिलने वालों ने सहयोग किया है।

पिता का कहना है कि, उनकी बेटी पूरी तरह से लव जिहाद का शिकार हुई है। पीड़ित पिता का आरोप है कि, उनकी बेटी को ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन भी कर दिया गया है। नाबालिग अपने साथ एक पेंडल वाला सोने का एक मंगल सूत्र व एक सोने की अंगूठी व दो जोड़ी चांदी की पायल व 10 हजार रुपए लेकर गई है।

पुलिस मामला दर्ज कर नाबालिग और आशिक अंसारी की तलाश कर रही है। इस मामले आगे जांच के आधार उचित कार्रवाई की जाएगी ऐसा पुलिस अधिकारियों का कहना है।

Tags:    

Similar News