24 घंटे में कोरोना के 3,714 नए मरीज मिले, महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रही संख्या
नईदिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमित 3,714 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,513 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 07 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में लगातार पांचवें दिन 1000 से अधिक नए संक्रमित मिले है। इससे पहले सोमवार को देश भर में 4,518 नए मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हजार, 976 है। दैनिक संक्रमण दर 1.21 प्रतिशत है।महाराष्ट्र में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे है। यहां लगातार पांचवें दिन 1 हजार से अधिक मरीज मिले है। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 1036 नए मामले सामने आए है। यहां संक्रमण दर 4.25 प्रतिशत है, जोकि 13 फरवरी के बाद अधिकतम है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3.07 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 85.32 करोड़ टेस्ट किए जा चुके है।