Haryana Cabinet Portfolios: हरियाणा में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला?
सीएम सैनी ने गृह और वित्त विभाग सहित 12 महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी अपने पास रखी है। वहीं, सात बार के विधायक अनिल विज को ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट और श्रम विभाग दिया गया है।;
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत बीजेपी पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई। जिसमें एक बात फिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बनाया गया। अब हरियाणा सरकार में मंत्रालय का बंटवारा भी हो गया है। देर रात सभी मंत्रियों को उनके मंत्रालय के बारे में जानकारी दी गई। खास बात यह है कि सीएम सैनी ने गृह और वित्त विभाग सहित 12 महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी अपने पास रखी है। वहीं, सात बार के विधायक व वरिष्ठ नेता अनिल विज को ऊर्जा, ट्रांसपोर्ट और श्रम विभाग दिया गया है।
किसके पास कौन सा मंत्रालय
बता दें चुनाव के पहले अनिल विज ने सीएम बनने की इच्छा भी जताई थी। विपुल गोयल के पास रेवेन्यू व डिजास्टर, निकाय विभाग, सिविल एविएशन विभाग रहेगा। राव नरबीर को उद्योग, श्याम सिंह राणा को कृषि और महिपाल ढांडा को उच्च व स्कूल शिक्षा विभाग दिया गया है। विधायक आरती राव के पास स्वास्थ्य विभाग और श्रुति चौधरी के पास महिला एवं बाल विकास और सिंचाई विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी रहेगी। अरविंद शर्मा को जेल और सहकारिता, रणबीर गंगवा को पब्लिक हेल्थ, कृष्णलाल पंवार को सोशल जस्टिस व अन्य विभाग दिए गए हैं। जबकि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर को फूड सप्लाई व कंज्यूमर अफेयर्स और गौरव गौतम को खेल मंत्री बनाया गया है।
इन विभागों की जिम्मेदारी सीएम सैनी के पास
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गृह, वित्त, आबकारी एवं कराधान, योजना, नगर एवं ग्राम योजना और शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, न्याय प्रशासन, जीन विभाग अपने पास रखे हैं।
13 मंत्रियों ने ली थी शपथ
बता दें नायब सिंह सैनी ने 17 अक्टूबर को पंचकूला में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में सीएम पद की शपथ ली थी उनके साथ अनिल विज सहित 13 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह राजनाथ सिंह सहित एनडीए के कई दिग्गज नेता भी पहुंचे थे।
यहां देखें सभी मंत्रियों और उनके मंत्रालयों की लिस्ट