Jagdeep Singh Salary: गूगल के सीईओ को भी पीछे छोड़ते है ये भारतीय मूल के सीईओ, सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग
भारतीय मूल के जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) की. जगदीप सिंह की सालाना सैलरी 17,500 करोड़ रुपये है. यानी एक दिन के करीब 48 करोड़ रुपये बनते हैं।;
Jagdeep Singh Salary: दुनिया में कई मिलेनियर और अमीर शख्स है जिनकी सैलरी करोड़ों में गिनी जाती हैं। इसमें गूगल के सीईओ हो या और कोई कई बड़े नाम आते हैं। सत्या नडेला, सुंदर पिचाई और एलन मस्क जैसे बड़े नाम आते हैं। लेकिन इन दिनों एक नाम चर्चा में आ रहा जिनकी सैलरी सुनकर हर कोई दंग रह जाए। भारतीय मूल के जगदीप सिंह (Jagdeep Singh) की. जगदीप सिंह की सालाना सैलरी 17,500 करोड़ रुपये है. यानी एक दिन के करीब 48 करोड़ रुपये बनते हैं।
ईवी इंडस्ट्री में ला सकते हैं क्रांति
आपको इस अरबपति शख्स जगदीप सिंह के बारे में जानकारी देते चलें कि, जगदीप सिंह भारतीय मूल के आंत्रप्रेन्योर हैं, जिन्होंने 2010 में क्वांटमस्केप नाम की कंपनी की स्थापना की। ऑटो मोबाइल सेक्टर में इनका बड़ा ही बोलबाला है, इसलिए उनकी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरियों पर काम करती है. उनकी बैटरियों ने ईवी इंडस्ट्री में क्रांति ला दी है। यानी इस नए इनोवेशन के साथ वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाई है।
क्या है जगदीप सिंह की पढ़ाई
आपको बताते चलें कि, जगदीप सिंह की शिक्षा और अनुभव की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बीटेक और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से एमबीए की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी नामी कंपनियों में काम किया और अपनी खुद की कंपनी भी शुरू की। जहां पर आगे बढ़कर जगदीप सिंह की कंपनी, क्वांटमस्केप, 2020 में अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्ट हुई। इसके अलावा सैलरी की बात की जाए तो उनकी सालाना आय 17,500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई. यह सैलरी उन्हें न केवल इंडस्ट्री में सबसे अधिक वेतन पाने वाला व्यक्ति बनाती है, उनके काम की भी खासियत है।