MP Weather Update: एमपी में आज इन जिलों में होगी बारिश, छत्तीसगढ़ में रेड के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी

Update: 2024-09-18 03:37 GMT

MP Weather : भाेपाल में तेज बारिश

MP-CG Weather Update : मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला धीरे-धीरे शुरू हो गया है। आज मौसम विभाग ने भिंड, मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी में तेज बारिश का अनुमान है। वहीं ग्वालियर में सुबह से बारिश का दौर जारी जबकि राजधानी भोपाल में बादल छाए हुए है। मंगलवार को राजधानी भोपाल समेत 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश के साथ तूफानी हवाएं चली है। छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट के साथ कुछ जिलों में ऑरेंज और कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भिंड, मुरैना और श्योपुर में भारी बारिश का अलर्ट है। इसलिए इन जिलों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रह सकती है। नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अलर्ट

बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में ऑरेंज और कोरिया, मुंगेली जिले में यलो अलर्ट है।

Similar News