2 दिन में पलटे कन्‍हैया मित्‍तल: अब कांग्रेस में नहीं जाएंगे कन्‍हैया, वीडियो जारी कर मांगी माफी, कहा...

राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे...

Update: 2024-09-10 11:00 GMT

दो दिन पहले कांग्रेस में जाने की इच्‍छा जाहिर करने वाले कन्हैया मित्तल ने अब यूटर्न लेते हुए कांग्रेस में जाने से इनकार कर दिया है। कन्‍हैया ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर वीडियो जारी करते हुए मांफी भी मांगी है, प्रशंसकों की आलोचनाओं के बाद उन्होंने के फैसला किया है।

जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे...; इस गीत को लेकर देशभर में मशहूर हो चुके गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में जाने की अपनी इच्छा के लिए माफी मांगते हुए यह बात कही है।

मित्तल ने भाजपा को धन्यवाद कहते हुए यह भी कहा है कि उन्हें यह नहीं पता था कि पार्टी नेतृत्व उन्हें इतना प्यार करता है।

कन्हैया मित्तल अपने वीडियो मेंं कहा कि “कांग्रेस में जाने की जो बात उन्होंने कही थी वह गलत थी। उन्होंने इसके लिए एक से अधिक बार माफी मांगी। मित्तल ने कहा, 'पिछले दो दिनों से मुझे यह अहसास हुआ कि मेरे सभी सनातनी भाई-बहन और खासकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मुझे कितना प्यार करता है और इतनी चिंता करता है। दो दिनों से देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं, मैं क्षमा चाहता हूं। और जो मेरे मन की बात थी कि कांग्रेस जॉइन करना चाहता हूं उसे वापस लेता हूं। मैं नहीं चाहता कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे। आज मैं टूटुंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे। हम सब मिलकर राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे। पुनः आप सबसे क्षमाप्रार्थी हूं। आप सब डिस्टर्ब हुए, अपने ही परेशान होते हैं। मुझे लगा कि मेरे मन की बात गलत थी, इसे वापस लेता हूं। आप ऐसे ही जुड़े रहें और देश की सेवा करते रहे। एक बार फिर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का में धन्यवाद करता हूं।”

हरियाणा में रहने वाले कन्‍हैया मित्‍तल ने लंबे समय से भाजपा के समर्थन में कार्य करते रहे हैं, इस बार होने वाले हरियाणा चुनाव में उनको बीजेपी से टि‍कट मिलने की उम्‍मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी बात से नाराज कन्‍हैया ने कांग्रेस में जाने की इच्‍छा जाहिर की थी। लेकिन 2 दिन बाद ही कन्‍हैया ने वापस भाजपा में आने की इच्‍छा जताई है।


Tags:    

Similar News