Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का सख्त कदम, 31 मार्च से इन वाहनों पर लग जाएगा बैन
हाल ही में पर्यावरण मंत्री सिरसा का बयान सामने है उन्होंने 31 मार्च से पुराने वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया है।;
Delhi Government on Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर जहां पर काफी बढ़ा हुआ है वहीं पर दिल्ली सरकार इस प्रदूषण के स्तर को कम करने के प्रयास कर रही है। हाल ही में पर्यावरण मंत्री सिरसा का बयान सामने है उन्होंने 31 मार्च से पुराने वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया है। माना जा रहा है कि प्रदूषण बढ़ाने के लिए पुराने वाहन जिम्मेदार है।
जानिए पर्यावरण मंत्री ने क्या कहा
आपको बताते चलें कि, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के प्रयास में सख्त कदम उठाया है। शनिवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार 31 मार्च के बाद शहर भर के पेट्रोल पंप पर 15 साल से ज़्यादा पुराने वाहनों को पेट्रोल देना बंद कर देगी। इसके लिए अधिकारियों चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है।इन नियमों के तहत, प्रतिबंधित वाहनों को जब्त करके स्क्रैप किया जाएगा।
पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल
आपको बताते चलें कि, बैठक के बाद सिरसा ने कहा, “हम पेट्रोल पंपों पर गैजेट लगा रहे हैं जो 15 साल से ज़्यादा पुराने वाहनों की पहचान करेंगे और उन्हें कोई ईंधन नहीं दिया जाएगा.” उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस फ़ैसले के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को सूचित करेगी। गैजेट की सहायता से पुराने वाहनों की पहचान हो सकेगी। इसके अलावा सभी ऊंची इमारतों, होटलों और वाणिज्यिक परिसरों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य किया है।