WhatsApp Safety Feature: व्हॉट्सऐप पर बार-बार आ रहे अनजान नंबरों के मैसेज से है परेशान, तो सेफ्टी के लिए ये फीचर का करें इस्तेमाल
व्हॉट्सऐप पर अक्सर इस तरह के अनजान नंबर आते रहते हैं इसके लिए व्हाट्सएप में बेहतरीन सेफ्टी फीचर निकाला है।
Whatsapp block Calls: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप से जुड़ी अपडेट सामने आई है जिसमें यूजर्स को अनजान कॉल या मैसेज की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। व्हॉट्सऐप पर अक्सर इस तरह के अनजान नंबर आते रहते हैं इसके लिए व्हाट्सएप में बेहतरीन सेफ्टी फीचर निकाला है।
कौन सा फीचर करेगा काम
आपको बताते चलें कि, सेफ्टी फीचर के नजरिए से व्हॉट्सऐप की सेटिंग में एक खास तरह का फीचर काम कर रहा हैं। इसमें इस फीचर का नाम है Block Unknown account messages. कंपनी के ऑफिशियल पेज पर इस फीचर के बारे में जो जानकारी दी गई है। इस सेफ्टी फीचर के जरिए अनजान नंबर से एक दो मैसेज आने पर काम नहीं करता. ये फीचर उस वक्त काम करता है जब आप लोगों को किसी अनजान नंबर से लगातार मैसेज आ रहे हो।
ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
यहां पर इस फीचर की बात की जाए तो व्हॉट्सऐप ऐप पर आप इसे ऑन कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले व्हॉट्सऐप ऐप को ओपन करना होगा।
1- ऐप को ओपन करने के बाद राइड साइड में थ्री डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स पर क्लिक करें।
2- सेटिंग्स खुलने के बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करें, प्राइवेसी में आप लोगों को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर एडवांस्ड ऑप्शन दिखाई देगा।
3- एडवांस्ड ऑप्शन में आपको सबसे ऊपर ये फीचर दिखाई देगा, यहां से आप इस फीचर को ऑन कर सकते हैं।