पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर ED का छापा, विदेशी फंडिंग के आरोप में जुटा रही सबूत

Update: 2022-05-26 07:55 GMT
पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर ED का छापा, विदेशी फंडिंग के आरोप में जुटा रही सबूत
  • whatsapp icon

भोपाल।  मध्य प्रदेश के पीपुल्स ग्रुप के भोपाल स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को छापे मारी की है। पीपुल्स ग्रुप पर विदेशी फंडिंग से संबंधित जांच की जा रही है। ईडी की टीम फिलहाल पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर सर्चिंग में जुटी है। 

जानकारी के अनुसार ईडी की अलग-अलग टीमें गुरुवार सुबह 6.10 बजे मुंबई से 50 गाड़ियों में भोपाल पहुंचीं और यहां पीपुल्स समाचार पत्र के दफ्तर, कालेज समेत पांच ठिकानों पर छापामार की। ग्रुप के ठिकानों पर ईडी के अधिकारियों की सर्चिंग चल रही है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि ईडी विदेशी फंडिंग के आरोप के सबूतों को रही है।

गौरतलब है कि पीपुल्स ग्रुप एक समाचार पत्र के साथ ही शैक्षणिक संस्थाएं संचालित करता है। कुछ दिन पहले ग्रुप पर टैक्स चोरी के मामले में आयकर की टीम ने छापा मारा था। पीपुल्स ग्रुप के भोपाल, इंदौर, मुंबई के ऑफिस पर छापे मारे गए थे, जिसमें करोड़ों रुपये के चोरी की बात समाने आई थी। फिलहाल भोपाल में पीपुल्स ग्रुप के कई ठिकानों पर ईडी की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News