ग्राम टीकरी सरपंच पुरूषोत्तम गुर्जर और बेटे अंकुश पर एफआईआर दर्ज, होटल में की तोड़फोड़ संचालक से माँगा हफ्ता

ग्राम टिकरी का सरपंच पुरूषोत्तम गुर्जर व उसके बेटे अंकुश गुर्जर और भाई जवान सिंह गुर्जर आदि साथियों के खिलाफ रिठौरा थाने में शिकायत दर्ज की गई है।;

Update: 2023-08-17 11:03 GMT

मुरैना। मुरैना में सरपंच की दबंगाई का मामला सामने आया है। जहां ग्राम टिकरी का सरपंच पुरूषोत्तम गुर्जर व उसके बेटे अंकुश गुर्जर और भाई जवान सिंह गुर्जर सहित भोला गुर्जर, रवि कंषाना,दीपू कंषाना आदि के खिलाफ रिठौरा थाने में शिकायत दर्ज की गई है। शताब्दीपुरम ग्वालियर में निवासी होटल संचालक  फरियादी राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह राजावत ने सरपंच और उनके साथियों पर तोड़फोड़ और हफ्ता मांगने पर एफआईआर दर्ज कराई है।

होटल संचालक के परिवार पर किया हमला-

होटल बिलिस के संचालक राहुल राजावत ने बताया कि सरपंच पुरूषोत्तम गुर्जर और उसके बेटे अंकुश गुर्जर साहित साथी आए दिन आकर होटल पर हफ्ता मांगते हैं। 15 अगस्त की रात 9 बजे राहुल अपने परिवार के साथ होटल में सेलिब्रेशन के लिए गए थे। उसी समय सरपंच और उसके बेटे और अन्य साथी होटल पर आकर 05 हजार रूपए हफ्ता मांगने लगे। देने से इंकार करने पर होटल में साथी घुसे और गल्ले से 5 हजार रूपए निकालने को कहा और बोला की सरपंच बाहार गाड़ी में हफ्ता मंगा रहे हैं। राहुल ने हफ्ता देने से मना कर दिया। जिस पर दबंगों ने  गाली गलौच कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। मेरी बहन रूबी तोमर के गले से सोने का लॉकेट उतार लिया। और डंडों से मेरे पिता ओमप्रकाश, पत्नी पूजा, भांजे प्रमोद, बहू नेहा की मारपीट सभी को चोट आई है। साथ ही पत्थर फेंक कर होटल की तोड़फोड की।

पुलिस ने घायलों का कराया उपचार-

राहुल सिंह राजावत ने डायल 100 पर शिकायत करने के बाद रिठौरा थाना पुलिस ने मौके पर पहंुचकर घायलों का उपचार कराने नूराबाद ले गए।

Tags:    

Similar News