मुरैना। नूराबाद थाना पुलिस ने गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान क्षेत्र में अवैध हथियार खपाने के लिए बाइक से आ रहे एक बदमाश को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुविभागीय अधिकारी बानमोर श्रीमती दीपाली चंदौलिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नूराबाद रामबाबू यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि एक हथियार तस्कर मुरैना जिले में अवैध हथियारों की बड़ी खेप खपाने के लिए आ रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी नूराबाद रामबाबू यादव एवं सायबर सैल द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पिलुआ तिराहा बिचौला-मालनपुर रोड पर पहुंचकर जांच की गई। जांच के दौरान एक व्यक्ति पीले रंग की शर्ट पहने हुए बाइक से आता हुआ दिखा जो पुलिस देखकर अपनी बाइक को भागने लगा। पुलिस बल ने पीछा करते हुए घेराबंदी की तो आरोपी बाइक को पटककर रोड किनारे खेत की तरफ भागाने लगा। हालांकि उसे पकड़ लिया गया।
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम भोलू उर्फ भोले गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी पारसेन जिला ग्वालियर बताया। पुलिस ने आरोपी की पीठ पर टंगे बैग को चैक किया तो उसमें 17 नग 315 बोर के देशी कट्टे एवं 13 नग 315 बोर के जिंदा कारतूस रखे मिले। आरोपी के कब्जे से मिले कट्टें एवं कारतूस की मात्रा व्यवसायिक पाए जाने पर पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध धारा 25 (1) (ए), 5, 25 (1- बी) (ए), 3, 26 ए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भिण्ड व ग्वालियर जिले में दर्ज हैं अपराध
पकड़ा गया आरोपी भोलू शातिर किस्म का है। उसके विरुद्ध ग्वालियर जिले के थाना गोले का मंदिर, सिरोल एवं मुरार थाने में अपहरण, लूट, रंगबाजी, फायरिंग कर दहशत फैलाने के अपराध पंजीबद्ध हैं। इसी प्रकार भिण्ड जिले के गोहद थाने में डकैती, लूट, अवैध हथियार संबंधी अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी द्वारा एक वर्ष पूर्व गोले के मंदिर क्षेत्र से अपने साथियों के साथ प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर फिरौती की मांग की गई थी। आरोपी से गहन पूछताछ कर अन्य तस्करों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।