5 टीम 75 वनकर्मी, ड्रोन अब तक नहीं ढूंढ पाए लापता चीता निर्वा को
वन अधिकारी बोले पुख्ता प्रमाण मिलते तक जारी रहेगी तलाश;
श्योपुर। कूनो में 9 चीतों की मौत के बाद एक मादा चीता के नहीं मिलने से भोपाल से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है। मादा चीता निर्वा की तलाश में कूनो प्रबंधन ने पांच टीमों को जंगल में निर्वा को खोजने उतारा है। जिसमें 75 वनकर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही ड्रोन की भी मदद ली जा रही है, लेकिन अब तक निर्वा नहीं मिल सकी है।
मादा चीता निर्वा को गायब हुए 20 दिन से ज्यादा समय हो गया है। मादा चीता को लेकर वन अधिकारियों का कहना है जब तक पुख्ता प्रमाण नहीं मिल जाते मादा चीता की तलाश जारी रहेगी। दरअसल निर्वा की गर्दन पर बंधी कॉलर आइडी काम नहीं करने से उसकी लोकेशन नहीं मिल पाई। कूनो प्रबंधन ने दावा किया था कि 29 जुलाई को पार्क के बाहर जंगल में दिखाई देने के बाद उसे ट्रैंकुलाइज करने की तैयारी कर रहे थे। तभी वह गायब हो गई और उसके बाद से आज तक दिखाई नहीं दी है।
असीम श्रीवास्तव, पीसीसीएफ, भोपाल ने कहा की -
जब तक हमें निर्वा चीता के पुख्ता प्रमाण नहीं मिल जाते तब तक हम उसे खोजते रहेंगे। लोगों का अपना पर्सनल ओपिनियन होता उसके बारे में हम क्या कहें।