मुरैना। मुरैना में एक चिटफंड कंपनी द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस कंपनी का कार्यालय शहर में बैरियर चौराहे के पास एक भवन में है। फिलहाल पुलिस ने चिटफंड कंपनी के कर्ताधर्ताओं पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि गिर्राज प्रजापति निवासी मस्जिद वाली गली वार्ड क्रमांक 6 कैलारस द्वारा सिविल लाइन थाने में आवेदन दिया गया कि बैरियर स्थित दाऊजी मेडिकल के ऊपर स्थित क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी मर्यादित मुरैना के संचालक रामनिवास गोले पुत्र रामजीलाल निवासी मुरैना गांव एवं कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निवेशकों के समयावधि राशि, आवर्ती जमा राशि की रकम 14 लाख रुपए धोखाधड़ी कर हड़प लिए गए एवं फ र्जी तरीके से कूटरचित अभिलेख तैयार किए गए। पुलिस ने आवेदन जांच पर से बुधवार को चिटफंड कंपनी के उक्त संचालक रामनिवास एवं कुछ अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 406, 420 467 468 471 एवं 3(1)3(2)3(4) मध्यप्रदेश अधिनियम 2000 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा अब आरोपियों की तलाश की जा रही है। उक्त फ र्जीवाड़ा करने के बाद सभी आरोपी फ रार बताए गए हैं।