उपचुनाव : मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री तोमर कल मुरैना दौरे पर
सीएम दतिया में भी करेंगे सभा;
मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 16 अक्टूबर को दतिया एवं मुरैना में विभिन्न विधानसभाओं में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे श्री चौहान 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दतिया जिले के भांडेर विधानसभा के सालोन, दोपहर 12.30 बजे मुरैना जिले के अंबाह विधानसभा के रछेड, दोपहर 2 बजे मुरैना जिले के सुमावली में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री तोमर : केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दतिया जिले के भांडेर विधानसभा के सालोन में प्रात: 11 बजे, दोपहर 12.30 बजे मुरैना जिले के अंबाह विधानसभा के रछेड एवं दोपहर 2 बजे सुमावली विधानसभा के सुमावली में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विष्णुदत्त शर्मा 16 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे सांवेर में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करने के पश्चात दोपहर 1 बजे बदनावर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी का नामांकन जमा कराएंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.30 बजे सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ पहुंचकर नामांकन कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।