मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी को चेक बाउंस केस में मिली राहत, कोर्ट ने दी जमानत
मुरैना। सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह को चेक बाउंस मामले में जमानत मिल गई है। कुछ दिवस पूर्व भी मुरैना जिला न्यायालय से तीन लाख रुपये के चेक बाउंस मामले में जमानत मिली थी।
सोमवार को एक अन्य मामले में अजब सिंह कुशवाह जिला एवं सत्र न्यायालय मुरैना के प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट देशना जैन के न्यायालय में प्रस्तुत हुये। यहां फरियादी आशुतोष शर्मा ने 30 लाख रुपये की राशि न दिये जाने को लेकर परिवाद प्रस्तुत किया था। इसमें न्यायालय द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। इसके पालन में न्यायालय में अपनी उपस्थिति अजब सिंह कुशवाह ने दर्ज कराई।
मामले में पीडि़त आशुतोष शर्मा ने परिवाद प्रस्तुत करते हुये बताया कि प्लाट बिक्री के नाम पर अजब सिंह कुशवाह ने 48 लाख रूपये दो बार में लिये थे, लेकिन प्लाट न मिलने पर 5 लाख रूपये नगद तथा 13 लाख रुपये कीमत का एक प्लाट प्रदान कर 30 लाख रुपये का चेक 25.11.2020 को प्रदाय किया था, लेकिन यह चेक अनादरित हो गया। इसे लेकर न्यायालय में मामला प्रस्तुत किया गया था।