मुरैना में केएस ऑयल मिल पर ED का छापा, चेयरमैन रमेशचंद्र गर्ग के घर -दफ्तर पर कार्रवाई जारी

मप्र में मस्टर्ड ऑयल किंग के नाम से मशहूर रमेश चंद्र गर्ग की कंपनी पर पहले भी आयकर का छापा पड़ चुका है।

Update: 2023-09-28 12:50 GMT

मुरैना।  मुरैना की ऑयल मिल कंपनी केएस ऑयल पर आज गुरूवार को ईडी ने छापा मारा। एजेंसी ने ऑयल मिल के मालिक रमेश चंद्र गर्ग के ऑफिस, घर, गोदाम और दूसरे सभी ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है।  टीम ने सभी स्थानों पर मौके पर मिले लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए है। नाहीं किसी को घर के अंदर जाने दिया जा रहा है और नाही  अंदर मौजूद लोगों को बाहर जाने दिया जा रहा।सभी अधिकारी अंदर कार्रवाई कर रहे हैं। बाहर पुलिस का पहरा है।


बताया जा रहा है की मप्र में मस्टर्ड ऑयल किंग के नाम से मशहूर रमेश चंद्र गर्ग की कंपनी पर पहले भी आयकर का छापा पड़ चुका है। उस दौरान छापे की कार्रवाई के बाद विभाग के अधिकारियों को काफी गड़बड़ियां मिली थी।

बता दें कि मिल मालिक रमेश चंद्र स्वयं को दिवालिया घोषित कर चुके है।ऐसे में ये छापा क्यों पड़ा है, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।  


Tags:    

Similar News