श्योपुर : दहेज में 10 लाख व लोडिंग गाड़ी नहीं देने पर विवाहिता को घर से निकाला
पति, सास और जेठ पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज
श्योपुर। एक विवाहिता को उसके ससुरालियों ने इसलिए प्रताडि़त करके घर से निकाल दिया, क्योंकि वह दहेज में अपने साथ दस लाख रूपए और लोडिंग गाड़ी लेकर नहीं आई थी। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पति समेत तीन ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज एक्ट के मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि शहर के बडा इमामबाड़ा निवासी जहागीर की बेटी अरमीन की शादी कुछ साल पहले राजस्थान के बारां निवासी शारिक के साथ हुई थी। शादी के दौरान अरमीन के परिवार के लोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया, लेकिन इससे ससुरालीजनों का मन नहीं भरा और शादी के कुछ समय बाद ही विवाहिता को दहेज में दस साल रूपए और एक लोडिंग वाहन की मांग की जाने लगी और इस मांग के लिए विवाहिता को प्रताडि़त भी किया जाने लगा। इसके बाद भी जब मांग पूरी नहीं हुई तो विवाहिता को ससुरालीजनों ने प्रताडित करने के बाद घर से निकाल दिया।
विवाहिता ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। श्योपुर कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में विवाहिता की रिपोर्ट पर पति शारिक, सास रहनमा, जेठ तोफिक निवासी बारां राजस्थान के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।