मुरैना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे-44 पर ज्ञान तीर्थ के पास डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी के चालक ने अचानक गाड़ी को टर्न कर दिया। जिससे पीछे आ रही मोटरसाइकिल उससे टकरा गई और उस पर सवार देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। डिप्टी कलेक्टर ने तत्काल सीएमएचओ एवं चिकित्सक को मौके पर बुलाया और घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनैना पत्नी शेरू जाटव अपने देवर कोमल पुत्र बहादुर उम्र 32 निवासी जाटव उम्मेदगढ़ बांसी गुरुवार की शाम मोटरसाइकिल से अपने मायका मनिया जा रही थी। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल ज्ञान तीर्थ के पास पहुंची तभी आगे चल रही मुरैना डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी के चालक ने अचानक गाड़ी को मोड़ दिया और पीछे चल रही कोमल जाटव की मोटरसाइकिल उससे टकरा गई। जिससे देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। डिप्टी कलेक्टर ने तत्काल सीएमएचओ एवं चिकित्सक को बुलाया और मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद देवर-भाभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बहन को बचाने आए भाइयों को लाठी-सरिया से पीटा
मुरैना। माता बसैया थाना अंतर्गत काजी-बसई गांव में गुरुवार को सुबह बहन की मारपीट कर रहे ससुरालीजनों से उसे बचाने पहुंचे भाइयों को बहनोई और उसके परिवार के लोगों ने लाठी-सरिया से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नसीमुद्दीन पुत्र हफिजउद्दीन उम्र 18 वर्ष निवासी काजी-बसई ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को सुबह वह गांव में रहने वाली अपनी बहन के घर के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान बहन के घर से चीख-पुकार सुनाई दी तो नसीमुद्दीन अपने भाई मुजाहिद्दीन के साथ बहन को बचाने के लिए पहुंचा। तभी उसके जीजा आसिब मोहम्मद सहित खालिक मोहम्मद एवं ओवैस मोहम्मद ने दोनों भाइयों की लाठी व सरिया से मारपीट कर घायल कर दिया। इस पर पुलिस में मामला दर्ज किया है।