मुरैना में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत दो प्रत्याशियो के नामांकन निरस्त, अब मैदान में बचे ये...उम्मीदवार

मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से संसद सदस्य के निर्वाचन में 18 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन जमा किये गये थे। इनकी जांच आज जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्यालय में की गई।

Update: 2024-04-20 13:42 GMT

मुरैना। मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से 18 प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नामांकन की जांच के दौरान दो प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गये हैं। वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर द्वारा जमा किया गया प्रतिष्ठानी प्रत्याशी के रूप में नामांकन भी निरस्त कर दिया गया है। अब चुनावी मैदान में 16 प्रत्याशी शेष हैं। निर्वाचन के निर्धारित प्रक्रिया के तहत 21 व 22 अप्रैल को नाम वापसी की जावेगी। इसके बाद चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की वास्तविक स्थिति सामने आयेगी।

मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से संसद सदस्य के निर्वाचन में 18 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन जमा किये गये थे। इनकी जांच आज जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्यालय में की गई। इसमें निर्दलीय प्रत्याशी अनंत कुमार निवासी मतसूरा तहसील बाडी, जिला धौलपुर राजस्थान तथा राकेश नागर समता समाधान पार्टी निवासी शिकारपुर मुरैना के नामांकन अपूर्ण पाये गये। इनको जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया है। वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर द्वारा दो नामंाकन जमा किये गये थे जिनमें एक नामांकन कांग्रेस तथा दूसरा नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शामिल था। आज नामांकन जांच के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार का नामांकन सही पाया गया। इस कारण जिला कांग्रेस अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर द्वारा कांग्रेस से जमा किया गया प्रतिष्ठानी प्रत्याशी के रूप में नामंाकन को निरस्त कर दिया गया है।

अब मैदान में ये प्रत्याशी - 

  • भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर,
  • कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू )
  • बसपा प्रत्याशी रमेशचन्द्र गर्ग,
  • बहुजन मुक्तिपार्टी राजेन्द्र प्रसाद कुशवाह,
  • आजाद  समाज पार्टी कांसीराम, 

 निर्दलीय प्रत्याशी - 

  • नीरज चंदसोरिया
  • इंजीनियर सूरज कुशवाह,
  • राजेन्द्र सिंह गुर्जर, हरिकंठ,
  • प्रभूसिंह,
  • रामसुन्दर शर्मा,
  • अनूप, राजकुमारी,
  • रामनिवास,
  • रामसेवक,
  • पियूष राजौरिया 
Tags:    

Similar News