मुरैना में ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने का नोटिस, कार्य में कोई सुधार नहीं होने पर कार्रवाई
मुरैना। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले ने गुरुवार को विभागीय योजनाओं की बैठक ली। बैठक में ग्राम पंचायत खाण्डोली के सचिव पंकज सिकरवार द्वारा सरकारी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं पाई गई, जबकि पंचायत सचिव खाण्डोली को पहले भी बैठकों में निर्देशित किया जा चुका था, कार्य में कोई सुधार नहीं। योजनान्तर्गत कुल 36 प्रतिशत 12 वर्क के संतोषप्रद नहीं।
सीईओ जिला पंचायत ने बैठक में ही पंचायत सचिव खाण्डोली पंकज सिकरवार को निलंबन की कार्यवाही करने का नोटिस जारी किया। पंचायत सचिव को तीन दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। उत्तर समाधान कारक न होने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
उधर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले ने विभागीय कार्यो की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत कुकरौली के ग्राम रोजगार सहायक लक्ष्मण सिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत जाफराबाद के श्यामसुंदर व्यास और ग्राम पंचायत नंदपुरा के भूपेन्द्र शर्मा के कार्य पर असंतोष व्यक्त किया। कार्य 40 प्रतिशत होने पर उन्होंने तीनों रोजगार सहायकों का सात-सात दिवस का वेतन काटने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में यह भी स्पष्ट किया है कि तीन दिवस के अंदर जबाव संतोषप्रद नहीं पाया जाता है, तो तीनों रोजगार सहायकों की संविदा नीति के तहत सेवा समाप्ति की जायेगी।