राजस्थान के मुख्यमंत्री पहुंचे मुरैना, कहा - 2024 का चुनाव देश की दिशा बदलने वाला होगा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने करह धाम पहुंचकर दर्शन किए
मुरैना। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज मंगलवार को एक दिन के दौरे पर मुरैना पहुंचे। उन्होंने करह धाम पहुंचकर पटिया वाले बाबा रामरतन दास के दर्शन किए।इसके बाद टाउन हॉल में आयोजित ब्राह्मण समाज के सामाजिक सम्मेलन में पहुंचे।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा आप लोग समाज को दिशा दिखाने वाले हैं। अब जहां भी जाइए वहां छाती ठोककर और सीना चौड़ा करके कहिए, कि 2014 के बाद देश की सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ, न किसी ने घोटाला करने की हिम्मत की। अगर किसी ने घोटाला करने की हिम्मत की तो उसके साथ क्या हुआ यह भी बताइए।
2014 से पहले घोटाले ही घोटाले -
उन्होंने आगे कहा की पीएम मोदी कहते है कि खाऊंगा न खाने दूंगा, किसी ने घोटाला किया है तो उसे निकाल दूंगा। 2014 से पहले पूरा देश घोटालों से बेहाल था, जमीन, आसमान, पाताल, कामलवेल्थ, कोयला, टूजी न जाने कितने घोटाले थे।न्होंने कहा, कि हमारे देश पर मुगलों, अंग्रेजों ने हमला करके हमारी संस्कृति को नष्ट करने के प्रयास किए, पर सनातन संस्कृति और मजबूत होती गई। यह समय देश को मजबूत करने और सतानत धर्म, हमारी आस्था और संस्कृति के पुर्नत्थान का है। 500 साल बाद अयोध्या में भव्य राममंदिर, काशी विश्वनाथ, गंगोत्री, जमनोत्री से लेकर मप्र में ही उज्जैन का महाकाल लोक इसका उदाहरण है।
भाजपा को 400 सीटें मिलेंगी -
उन्होंने कहा की ये लोकसभा चुनाव अन्य चुनाव से अलग होगा। साल 2024 का ये चुनाव देश की दिशा बदलने वाला होगा, चुनाव में भाजपा को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।