मुरैना : शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र सिंह तोमर कल दिमनी से करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत

मुरैना विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय का होगा उद्घाटन;

Update: 2023-10-14 15:00 GMT

मुरैना।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि मंत्री एवं दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर रविवार 15 अक्टूबर को मुरैना आएंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर दोपहर 2 बजे दिमनी में आयोजित दिमनी विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

तत्पश्चात दिमनी विधानसभा कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम खुर्द दिमनी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसी क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता दोपहर 11 बजे बड़ोखर, पूर्व जिला अध्यक्ष प्यारे सिंह तोमर 11 बजे अंबाह में कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे।

Tags:    

Similar News