श्योपुर : रबी फसलों के लिए चंबल का पानी मप्र की सीमा में पार्वती नदी एक्वाडक्ट पर पहुंचेगा
अंतरराज्यीय नियंत्रण बोर्ड की तकनीकी कमेटी की बैठक में लिया निर्णय
श्योपुर। चंबल दाहिनी मुख्य नहर में कोटा से पानी का प्रवाह इसी महीने छूटेगा और 19 अक्टूबर को मध्यप्रदेश की सीमा स्थित पार्वती एक्वाडक्ट पर चंबल नहर का पानी पहुंच जाएगा। इस पानी से श्योपुर सहित चंबल संभाग के किसान रबी फसलों की भरपूर सिंचाई कर सकेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को राजस्थान के कोटा में चंबल जल बंटवारे को लेकर आयोजित मध्यप्रदेश-राजस्थान अंतरराज्यीय नियंत्रण बोर्ड की तकनीकी कमेटी की बैठक में लिया गया।
बताया गया है कि इस बैठक में मध्यप्रदेश और राजस्थान के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में बारिश की स्थिति और किसानों को सिंचाई के लिए कितने पानी की जरूरत पड़ेगी, इसके बारे में बात की। वहीं जल संसाधन विभाग मुरैना के अधीक्षण यंत्री की ओर से म.प्र. के चंबल संभाग में सिंचाई के लिए 3900 क्यूसेक पानी की उपलब्धता 19 अक्टूबर से कराए जाने की मांग रखी गई। इस पर राजस्थान के अधिकारियों ने सहमति दे दी कि 19 अक्टूबर को चंबल दाहिनी मुख्य नहर में पानी म.प्र. की सीमा में पार्वती एक्वाडट पर उपलब्ध हो जाएगा।
इस संबंध में कोटा राजस्थान के कार्यपालन यंत्री संदीप सोहेल ने बताया कि दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच चंबल नहर में पानी छोड़े जाने को लेकर निर्णय हो चुका है। म.प्र. के अधिकारियों की ओर से आई मांग के अनुसार 19 अक्टूबर को चंबल नहर का पानी म.प्र. की सीमा में पहुंच जाएगा।