Justice Yashwant Varma Cash Scandal: जस्टिस वर्मा के घर अधजले नोटों का भंडार, वीडियो ने खोले राज, जज ने खुद को बताया निर्दोष

Update: 2025-03-23 02:08 GMT
जस्टिस वर्मा के घर अधजले नोटों का भंडार, वीडियो ने खोले राज, जज ने खुद को बताया निर्दोष

जस्टिस वर्मा के घर अधजले नोटों का भंडार

  • whatsapp icon

Justice Yashwant Varma cash scandal : जस्टिस यशवंत वर्मा के घर अधजले नोट मिले थे। पहले फायर ब्रिगेड ने नोट मिलने की बात अस्वीकार कर दी थी लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है वह एक अलग ही कहानी कह रहा है। यह वीडियो सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार उपाध्याय द्वारा हाई कोर्ट जज यशवंत वर्मा के आवास से कथित रूप से नकदी बरामद होने के विवाद में जांच रिपोर्ट जारी की है। अधजले नोटों का यह वीडियो इसी जांच रिपोर्ट का हिस्सा है।

न्यायालय ने आरोपों पर जज यशवंत वर्मा का जवाब भी जारी किया है। अपने जवाब में यशवंत वर्मा ने आरोपों से इनकार किया है और यह भी कहा है कि, 'जिस कमरे में आग लगी थी और जहां कथित रूप से नकदी मिली थी, वह एक आउटहाउस था, न कि मुख्य भवन जहां न्यायाधीश और उनका परिवार रहता है।'

न्यायमूर्ति वर्मा ने अपने जवाब में कहा, "मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि उस स्टोररूम में मेरे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा कभी कोई नकदी नहीं रखी गई थी और इस बात की कड़ी निंदा करता हूं कि कथित नकदी हमारी थी। यह विचार या सुझाव कि यह नकदी हमारे द्वारा रखी या संग्रहीत की गई थी, पूरी तरह से बेतुका है। यह सुझाव कि कोई व्यक्ति स्टाफ क्वार्टर के पास एक खुले, आसानी से सुलभ और आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले स्टोररूम में या एक आउटहाउस में नकदी संग्रहीत कर सकता है, अविश्वसनीय है। यह एक ऐसा कमरा है जो मेरे रहने के क्षेत्र से पूरी तरह से अलग है और एक चारदीवारी मेरे रहने के क्षेत्र को उस आउटहाउस से अलग करती है। मैं केवल यही चाहता हूं कि मीडिया ने मुझ पर अभियोग लगाने और प्रेस में बदनाम होने से पहले कुछ जांच की होती," रिपोर्ट और अन्य सभी दस्तावेज 25 पृष्ठों में हैं।

बता दें कि, पुलिस ने 25 पन्नो की रिपोर्ट बनाकर सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया की वेबसाइट पर वीडियो और रिपोर्ट अपलोड की है। इस रिपोर्ट में बोरों में अधजले नोट मिलने की बात सामने आई है।

Tags:    

Similar News