प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Update: 2023-06-21 09:34 GMT

नईदिल्ली/वेबडेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। बाहरी जिला पुलिस को किसी शख्स ने दो बार कॉल करके यह धमकी दी।

पुलिस से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई जिसमें फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सुबह 10:54 बजे, उसी कॉलर ने 2 करोड़ रुपये नहीं देने पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी।कॉल मिलने के तुरंत बाद जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस कॉल हिस्ट्री के जरिए आरोपित की पहचान करने में जुट गई। आरोपित की पहचान कर ली गई है। उसका नाम संजय वर्मा है। परिवार वालों ने बताया कि संजय रात से ही शराब पी रहा था। पुलिस संजय की तलाश कर रही है। वह दिल्ली के मादीपुर इलाके का रहने वाला है।

कॉलर की पहचान - 

डीसीपी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को आज एक व्यक्ति की दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं, जिसमें प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए एक टीम तैनात की गई और उसकी पहचान कर ली गई।

Tags:    

Similar News