सौरभ शर्मा की संपत्ति में बड़ा घोटाला: 7.98 करोड़ की संपत्ति को कोर्ट में बताया 55 लाख; अब पुलिस पर उठ रहे सवाल

Update: 2024-12-28 12:39 GMT

Saurabh Sharma 

Saurabh Sharma's Property Scam : भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन के आवास पर की गई छापेमारी के दौरान 2 करोड़ 85 लाख रुपये नकद सहित कुल 7 करोड़ 98 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की, लेकिन जब यह मामला कोर्ट में पहुंचा तो सौरभ शर्मा के पास संपत्ति केवल 55 लाख रुपये बताई गई। इस विरोधाभास ने पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

 कोर्ट में कम संपत्ति का विवरण

सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने विशेष न्यायाधीश राम प्रसाद मिश्र के समक्ष यह जानकारी दी कि छापेमारी के दौरान 28 लाख 50 हजार रुपये नकद, 5 लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी और 21 लाख रुपये की चांदी यानी कुल 55 लाख रुपये की संपत्ति मिली। हालांकि, लोकायुक्त पुलिस के द्वारा जब्त की गई कुल संपत्ति का मूल्य इससे कहीं अधिक था, जो लगभग 8 करोड़ रुपये था। कोर्ट को दी गई जानकारी में यह असमानता सवालों के घेरे में आ गई है।

सोने वाली कार का रूटमैप बना रही पुलिस

इसी बीच सौरभ शर्मा के घर पर की गई छापेमारी के दौरान एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार सफेद इनोवा कार को सौरभ के घर के पास से गुजरते हुए देखा गया। इस कार पर दो हूटर और परिवहन विभाग (Transport Department) की नेम प्लेट लगी हुई थी। यह वही कार है, जो एक घंटे बाद रातीबड़ में ग्राम मेंडोरी के फार्म हाउस पर खड़ी मिली थी, जहां से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे।

रूटमैप से जुड़ी छानबीन

रातीबड़ पुलिस ने दावा किया कि यह फुटेज चोरी की जांच के दौरान मिला है। हालांकि, पुलिस अब इस कार के रूटमैप को तैयार कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह कार छापेमारी के दौरान अरेरा कॉलोनी से निकलकर ग्राम मेंडोरी तक पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर यह काम गुपचुप तरीके से किया जा रहा है।

छापेमारी के दौरान कार का रास्ता

बताया गया है कि 19 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर और कार्यालय पर सुबह 7 बजे से छापेमारी शुरू की थी। इस दौरान, सौरभ के घर के पास से वही इनोवा कार गुजरी थी, जो बाद में ग्राम मेंडोरी के फार्म हाउस पर खड़ी मिली थी। अब जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, तो यह स्पष्ट हो गया है कि छापे के दौरान कार सौरभ के घर के पास से गुजरी थी।

Tags:    

Similar News