India Vs England ODI: बीसीसीआई ने लिया चौंकाने वाला फैसला, इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया में जगह

Update: 2025-02-04 13:21 GMT

India Vs England ODI 

India Vs England ODI : टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से शानदार जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमें 6 फरवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। इसी बीच बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव किया है। टीम में उस खिलाड़ी को शामिल किया गया है जिसने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। खास बात यह है कि यह खिलाड़ी अब तक भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।

वनडे सीरीज में डेब्यू के लिए तैयार यह स्टार खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए थे। उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम उन्हें अब वनडे टीम में जगह के रूप में मिला है। चयन समिति ने वरुण चक्रवर्ती को आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल करने का फैसला किया है। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि उन्हें पहले वनडे में खेलने का मौका मिल सकता है जिससे उनका वनडे डेब्यू भी होगा। बीसीसीआई ने इस बदलाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

टी20 सीरीज में चला वरुण का जादू

टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 5 मैचों में 7.66 की इकॉनमी और 9.85 की औसत से कुल 14 विकेट चटकाए। खास बात यह रही कि इस सीरीज में 10 विकेट का आंकड़ा पार करने वाला कोई और गेंदबाज नहीं था। यही नहीं एक टी20 सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी वरुण के नाम दर्ज हो गया। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 12 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की थी। फिलहाल वह नागपुर में टीम इंडिया के साथ मौजूद हैं जहां वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। उन्हें अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया है।

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में हुए अहम बदलाव

विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा, रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी। 

Tags:    

Similar News