IPL 2024 Final KKR vs SRH: कोलकाता के सामने होगा कप्तान कमिंस का अश्वमेध
: आईपीएल 2024 के खिताबी मुक़ाबले के लिए चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम पूरी तरह तैयार है, फ़ाइनल मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राडरर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होंगी।
IPL 2024 Final KKR vs SRH: आईपीएल 2024 के खिताबी मुक़ाबले के लिए चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम पूरी तरह तैयार है, फ़ाइनल मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राडरर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होंगी। बता दें कि दोनों टीम इससे पहले पहले क्वालीफ़ायर में एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफ़ायर में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने पैट कमिंस की हैदराबाद को 8 विकेट से हरा कर फ़ाइनल में सीधा प्रवेश किया था।
इसके बाद हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को फ़ाइनल में क्वालीफ़ाई करने का दूसरा मौका टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफ़ायर में मिला जहाँ उनका सामना हुआ संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स से। इस मैच में 36 रन से जीत दर्ज कर आईपीएल 2016 चैंपियन हैदराबाद ने फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की।
केकेआर की तीसरी तो हैदराबाद की दूसरी आईपीएल ट्रॉफ़ी पर होगी नज़र
गौरतलब है कि दोनों ही टीम आईपीएल इतिहास में तीसरी बार फ़ाइनल खेलेंगी, इससे पहले 2012 और 2014 के संस्करण में फ़ाइनल में खेलने वाली केकेआर दोनों ही बार खिताब जीतने में सफ़ल रही थी। इसमें रोचक तथ्य है कि इन दोनों ही संस्करणों में भी केकेआर ने आईपीएल 2024 की तरह पहले क्वालीफ़ायर में जगह बनाई, अब ये देखना अहम होगा कि क्या कोलकाता अपने इस संयोग के चलते एक और खिताब जीतेगी या इस बार ये मिथक टूट जाएगी।
दूसरी तरफ़ बात करें अगर सनराइजर्स की तो इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2016 और 2018 में टूर्नामेंट का फ़ाइनल खेला था। 2016 में हैदराबाद की टीम ने फ़ाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर खिताब अपने नाम किया था तो वहीं 2018 के फ़ाइनल में ऑरेंज आर्मी को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें बतौर रनर-अप संतोष करना पड़ा था। फ़ैंस के लिहाज़ से आईपीएल 2024 की बात करें तो टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजिटल व ओटीटी पर जियो सिनेम एप और वेबसाइट पर इस रोमांचक मुक़ाबले का आनंद उठा सकते हैं।