Australian Open: गत विजेता सिनर ने दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह, खिताबी मुकाबले में ज्वेरेव से भिड़ंत

Update: 2025-01-24 17:47 GMT

Australian Open

Australian Open: इटली के जानिक सिनर ने लगातार दूसरी बार साल के पहले ग्रैंडस्लैम, ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। गत विजेता सिनर ने शुक्रवार को बेन शेल्टन को 7-6, 6-2, 6-2 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। मैच के दौरान उन्हें पैर में जकड़न की समस्या से जूझना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में जीत हासिल की। पहले सेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली, मगर इसके बाद सिनर ने पूरी तरह से दबदबा बनाते हुए अगले दोनों सेट एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर लिए।

सिनर ने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में बनाई जगह

इटली के जानिक सिनर ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में उन्होंने अमेरिका के बेन शेल्टन को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया। हालांकि, मैच के दौरान सिनर को पैर की जकड़न की समस्या का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने दमदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की।

जोकोविच के हटने से ज्वेरेव को फाइनल का टिकट

जर्मनी के दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। सेमीफाइनल में उनका सामना 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच से होना था, लेकिन जोकोविच के मैच के बीच में हटने के कारण ज्वेरेव को फाइनल में प्रवेश मिल गया।

गत विजेता सिनर ने 2024 में मेलबर्न पार्क में अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीता था और इसके बाद यूएस ओपन में भी खिताब अपने नाम किया। अब उनकी नजरें ज्वेरेव को हराकर तीसरा ग्रैंडस्लैम जीतने पर टिकी हैं।

ज्वेरेव की पहली ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल उपस्थिति

एलेक्जेंडर ज्वेरेव पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2020 में यूएस ओपन और 2024 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में खेल चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत सके हैं।

महिला एकल का फाइनल शनिवार को, पुरुष एकल का मुकाबला रविवार कोAustralian Open

महिला एकल के फाइनल में मेडिसन कीज और आर्यना सबालेंका आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा, जबकि पुरुष एकल का फाइनल रविवार को होगा, जहां सिनर और ज्वेरेव खिताबी जंग में भिड़ेंगे।

Tags:    

Similar News