Vijay Hazare Trophy: करुण नायर का फाइनल में नहीं चला बल्ला, मयंक अग्रवाल की टीम बनी विजेता...

Update: 2025-01-18 17:49 GMT

Karnataka Won Vijay Hazare Trophy Title : कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में कर्नाटक ने विदर्भ को 36 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए। जवाब में विदर्भ की टीम 48.2 ओवर में 312 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ कर्नाटक ने पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया और अब वह तमिलनाडु के बराबरी पर आ गया है।

कर्नाटक की शानदार बैटिंग ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया

कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, देवदत्त पडीक्कल और कप्तान मयंक अग्रवाल ज्यादा रन नहीं बना पाए। लेकिन इसके बाद स्मरण रविचंद्रन ने शानदार शतक (101 रन, 92 गेंद) से टीम की स्थिति मजबूत की। कृष्णन श्रीजीत (74 गेंद पर 78 रन) और अभिनव मनोहर (42 गेंद पर 79 रन) ने भी धुआंधार पारियां खेलकर कर्नाटक को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

ध्रुव शौरी का रिकॉर्ड शतक बेकार 

वहीं, विदर्भ के लिए कप्तान करुण नायर फाइनल मुकाबले में फ्लॉप रहे, केवल 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 111 गेंदों पर 110 रन बनाए और यह उनका लगातार तीसरा शतक था। वह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में लगातार तीन शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, इससे पहले यह कारनामा ऋतुराज गायकवाड़ ने किया था।

हर्ष दूबे की धमाकेदार पारी भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम

ध्रुव शौरी के अलावा हर्ष दूबे ने भी 30 गेंदों पर 63 रन (5 चौके, 5 छक्के) की धुआंधार पारी खेली, लेकिन विदर्भ की टीम कर्नाटक का टारगेट हासिल करने में सफल नहीं हो पाई। कर्नाटक की गेंदबाजी में तीन गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लेकर विदर्भ की टीम को 312 रन पर रोक दिया, और कर्नाटक ने 36 रन से फाइनल मुकाबला जीतकर पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।

Tags:    

Similar News