WTC Final: लॉर्ड्स पर 113 साल बाद होगी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर, जानिए दोनों टीमों का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में स्थान बना चुकी है।;

Update: 2025-01-05 13:27 GMT

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2023-25 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। इसके लिए उसे भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में कम से कम ड्रॉ खेलना था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच जीत लिया। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होगा।

113 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट मुकाबला 

लॉर्ड्स के मैदान पर 113 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट मुकाबला होगा। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 1912 में यहां मुकाबला हुआ था, जब इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी। इस सीरीज का 5वां मैच 15 से 17 जुलाई के बीच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था।

ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता था मैच

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए, जिसमें हार्बी टेलर ने 93 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। इसके जवाब में, ऑस्ट्रेलिया ने चार्ल्स केलेबी के 102 और वैरेन बैर्ड्स्ली के 164 रन की मदद से 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में जिमी मैथ्यूज ने 4 विकेट और चार्ल्स मैकेर्टर्नी ने 3 विकेट लेकर उसे 173 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 13वें ओवर में 48 रन बनाकर मैच जीत लिया।

लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमों का आमना - सामना

लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को 18 जीत, 7 हार और 15 ड्रॉ परिणाम मिले हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका का यहां का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया से थोड़ा कमजोर रहा है, क्योंकि उसे 6 जीत, 8 हार और 4 ड्रॉ मिले हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 101 टेस्ट मुकाबले हुए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 54 बार हराया, जबकि साउथ अफ्रीका को 26 बार जीत मिली और 21 मैच ड्रॉ रहे।

Tags:    

Similar News