Gwalior Lokayukta Action : मध्यप्रदेश। ग्वालियर लोकायुक्त इकाई ने कलेक्ट्रेट में पदस्थ खनिज अधिकारी को रिश्वत लेते ट्रेप किया है। ऋषिकेश सेन नाम के युवक द्वारा की गई शिकायत के आधार पर यह एक्शन लिया गया है। आरोपी दीपक कुमार सक्सेना प्रभारी खनिज अधिकारी ,कार्यलय खनिज विभाग कलेक्टर कार्यालय गुना के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने आवेदक ऋषिकेश सेन से ग्राम पंचायत छीपौन में कुआं खुदाई के एवज में रिश्वत की मांग की थी। आरोपी 41,000 रूपये लेते हुए आज खनिज अधिकारी कक्ष कलेक्टर कार्यालय गुना में ट्रैप किया गया है।
रीवा लोकायुक्त की ट्रैप कार्यवाही :
भोला प्रसाद पटेल उपयंत्री ग्राम पंचायत हकरिया जनपद पंचायत नईगाढ़ी जिला मऊगंज और टीकम प्रसाद पाण्डेय सचिव ग्राम पंचायत हकरिया जनपद को भी लोकायुक्त ने रिश्वत लेते ट्रैप किया है। तरुण शुक्ला द्वारा की गई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
तहसील कार्यालय के सामने नईगढ़ी पर आरोपी टीकम प्रसाद पांडे और भोला प्रसाद पटेल उप यंत्री द्वारा सरपंच तरुण शुक्ला से ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की सीसी जारी करने के एवज में 20000 रुपए रिश्वत की मांग की गई। इस शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा कराया गया। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते ट्रैप किया।