लोकायुक्त का एक्शन: SI सुरेंद्र सिंह यादव 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए, थाने में ही कर रहे थे वसूली
लोकायुक्त का एक्शन : मध्यप्रदेश। मुरैना - ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने कोतवाली थाने में 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव को गिरफ्तार किया है। गणेशपुरा स्थित कब्रस्तान पर हुई फायरिंग के मामले में सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव ने आरोपी एटी गुर्जर से रिश्वत ली थी।
सत्या गुर्जर नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी कि, थाने में उसके मामा और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है। सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने उससे रिश्वत की मांग की थी। सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि, अगर वो उसे पैसे देगा तो आरोपियों को जेल नहीं भेजा जाएगा।
शिकायतकर्ता ने बताया कि, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद पांच हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त द्वारा सत्यापन किया गया। शिकायत सही पाई जाने पर लोकायुक्त की टीम ग्वालियर से मुरैना रवाना हुई।
कोतवाली थाने में जैसे ही सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने सत्या गुर्जर से रिश्वत ली वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने एसआई को रंगे हाथों पकड़ लिया। सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।