पुलिस भर्ती परीक्षा की ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मियों को कार ने टक्कर मारी
खागा कोतवाली में तैनात सिपाही सुबोध व बंटी शनिवार को आयोजित पुलिस भर्ती की परीक्षा में ड्यूटी के लिए सुबह बाइक से फतेहपुर के लिए निकले थे। जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा मोड़ के पास पहुंचे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर स्थित बिलंदा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने पुलिस भर्ती परीक्षा की ड्यूटी में जा रहे दो सिपाहियों को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर घायल हो गए। सिपाहियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खागा कोतवाली में तैनात सिपाही सुबोध व बंटी शनिवार को आयोजित पुलिस भर्ती की परीक्षा में ड्यूटी के लिए सुबह बाइक से फतेहपुर के लिए निकले थे। जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा मोड़ के पास पहुंचे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दोनों सिपाही छिटककर कर सड़क से दूर जा गिरे। दोनों ही के सिर पर गंभीर चोट आई हैं। डॉक्टरों की देखरेख में जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
जिला अस्पताल सीएमएस पीके सिंह ने बताया कि दो सिपाहियों घायलावस्था में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज किया जा रहा है। प्रथमदृष्टया दोनों सिपाहियों के सिर पर चोट लगी हैं और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें है। एक्सरे कराया जा रहा है उसी के अनुरूप इलाज किया जायेगा। दोनों सिपाही खतरे से बाहर हैं।