चुनाव आयोग ने संजय मुखर्जी को बनाया बंगाल का नया DGP, कल राजीव कुमार को हटाया था
चुनाव आयोग ने मंगलवार को संजय मुखर्जी को राज्य पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को हटाकर उनकी जगह विवेक सहाय को चुनाव आयोग में सोमवार को ही पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया था। अब 24 घंटे के अंदर उन्हें भी पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह संजय मुखर्जी को कमान सौंपी गई है।
चुनाव आयोग ने मंगलवार को संजय मुखर्जी को राज्य पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया। सोमवार को आयोग ने राजीव कुमार को राज्य पुलिस के डीजी पद से हटा दिया था और राज्य से तीन नाम मांगे गये थे। इस लिस्ट में से विवेक सहाय को कमान सौंपी गई थी लेकिन चुनाव आयोग ने मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव बी.पी. गोपालिका को पत्र लिखा। सचिव राकेश कुमार के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में बताया गया कि आयोग संजय को राज्य पुलिस का महानिदेशक नियुक्त कर रहा है। उन्हें तत्काल प्रभाव से यह पद संभालने को कहा गया है।