कोलकाता। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गर्माहट बढ़ती जा रही है। सत्तारूढ़ दल टीएमसी को एक के बाद एक झटके लग रहे है। पिछले डेढ़ साल में 6 सांसद और विधायकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (दीदी) का साथ छोड़ दिया है।टीएमसी में जारी बगावत का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा की पार्टी में घुटन महसूस कर रहा हूँ।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है जबकि भाजपा ने उनके इस कदम का स्वागत किया है। टीएमसी नेता के इस्तीफे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा सिर्फ दिनेश त्रिवेदी जी नहीं जो भी ईमानदारी से काम करना चाहते हैं और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं, हम उनका स्वागत करेंगे। विजयवर्गीय ने कहा कि वह एक साल पहले त्रिवेदी से मिले थे और उन्होंने बताया था कि 'चीजें सही नहीं हैं।
Not just Dinesh Trivedi ji, whoever wants to do honest work, cannot stay in Trinamool Congress. If he wants to join Bharatiya Janata Party, we will welcome him: BJP General Secy Kailash Vijayvargiya after TMC MP Dinesh Trivedi tenders his resignation in Rajya Sabha pic.twitter.com/YKf9HqvR1h
— ANI (@ANI) February 12, 2021
तृणमूल सांसद दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे है की वे जल्द भाजपा में शामिल हो सकते है। वहीँ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान जारी कर उनके भाजपा में शामिल होने का मार्ग खोल दिया है।