ममता बनर्जी ने शाहजहां का किया बचाव, संदेशखाली में ईडी पर उत्पात मचाने का लगाया आरोप

ममता ने कहा संदेशखाली में स्थानीय नेताओं पर आरोप बंगाल को बदनाम करने के लिए लगाए गए;

Update: 2024-02-15 11:02 GMT

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा है कि संदेशखाली में भाजपा का गढ़ है। उन्होंने तृणमूल नेता शाहजहां शेख को लेकर भी अपना मुंह खोला। उन्होंने कहा कि संदेशखाली में इतने हंगामे के पीछे ईडी का हाथ है। ये वही लोग हैं जिन्होंने शाहजहां को ''निशाना'' बनाकर संदेशखाली में घुसकर उत्पात मचाया था। 

ममता ने गुरुवार को विधानसभा में कहा, ''ईडी शाहजहां को ''निशाना बनाकर'' संदेशखाली में दाखिल हुई। उसमें गड़बड़ी कर अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के बीच परेशानी पैदा की जा रही है। वहां भाजपा  का गढ़ है। उनके शब्दों में, ''वहां चेहरे पर मास्क लगाकर लोग हिंसा भड़का रहे हैं। संदेशखाली में बाहरी लोग इतना शोर मचा रहे हैं।" ममता ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया है और न ही कभी होने दूंगी।

उल्लेखनीय है कि संदेशाखली की महिलाओं ने शेख शाहजहां और उसके लोगों पर सालों से महिलाओं के यौन उत्पीड़न और अन्य गुंडागर्दी के आरोप लगाए हैं। ममता बनर्जी ने इस बारे में कोई नहीं बात नहीं की। उन्होंने एक तरह से शाहजहां का बचाव करते हुए कहा कि ईडी ने उसे निशाना बनाने की कोशिश की।महिलाओं ने कहा था कि वे स्थानीय तृणमूल नेताओं के हमले के डर से अपना चेहरा ढक कर पुलिस को बयान दे रहे हैं। इस पर भी ममता ने कहा कि चेहरा ढककर लोग हंगामा कर रहे हैं

Tags:    

Similar News