तृणमूल कांग्रेस के विधायक का विवादित बयान, "राम मंदिर है अपवित्र, हिंदुओं को नहीं करनी चाहिए पूजा'
भाजपा नेता शुभेंदु ने कहा - शिकायत दर्ज कराएंगे
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक लोकसभा चुनाव से पहले विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। हुगली जिले के तारकेश्वर से तृणमूल विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय के एक बयान के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है।इस बयान में वो राम मंदिर को अपवित्र और दिखावटी बता रहे हैं।
उनका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिन्हा कह रहे हैं, "मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी हिंदू को राम मंदिर में पूजा करने नहीं जाना चाहिए। मेरे हिसाब से यह एक अपवित्र जगह है। यहां सब कुछ दिखावटी है।'
वहीं, सिन्हा के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे, जिन्होंने ऐसा बयान देकर सभी हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "यह तृणमूल नेताओं का असली चरित्र है। अब हिंदुओं पर हमला करने की ढिठाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है। इसलिए अब ये लोग भगवान राम के पवित्र मंदिर को अपवित्र बता रहे हैं।" उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया। विधायक होने के साथ-साथ सिन्हा रॉय तृणमूल कांग्रेस के आरामबाग संगठनात्मक जिला प्रमुख भी हैं। वीडियो वायरल होने के बाद फिलहाल उनकी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।