प. बंगाल में ममता सरकार को एक और झटका, वन मंत्री ने दिया इस्तीफा

Update: 2021-01-22 14:29 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जारी सियासी घमासान में आज सत्तारूढ़ टीएमसी को एक और बड़ा झटका लग गया। ममता सरकार में वन मंत्री राजीव बनर्जी ने आज राजभवन पहुंच कर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा सौंप दिया है।राजभवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

बताया गया है कि राजीव बनर्जी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को देकर इसे जल्द से जल्द स्वीकार करने का आग्रह किया है। बनर्जी ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि लोगों के हित में वह राजनीति नहीं छोड़ेंगे। इस मुलाकात की तस्वीरें राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने ट्विटर पर भी साझा की हैं।

अपने ट्वीट में गवर्नर धनखड़ ने लिखा है कि राजीव बनर्जी ने आज राजभवन कोलकाता में आकर मुझसे मुलाकात की। उन्होंने मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा सौंपा है। इसके साथ ही संविधान के अनुसार इस पर जल्द ही आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है। राजभवन सूत्रों ने यह भी बताया है कि राजीव बनर्जी ने पार्टी बदलने के संकेत भी राज्यपाल को दिए हैं। राजीव बनर्जी के इस्तीफा देने के बाद उनके जल्दी भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।

Tags:    

Similar News