सिद्धू के तेवर पड़े नरम, राहुल-प्रियंका को मनाने में जुटे, कहा- साथ देता रहूंगा

Update: 2021-10-02 14:02 GMT

file photo 

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में जारी कलह थमने का नाम नहीं ले रही। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह के चन्नी से प्रशासनिक नियुक्तियों पर नाराज सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़कर फंस गए है। उन्हें उम्मीद थी की हाईकमान और पार्टी के वरिष्ठ नेता उनका साथ देंगे लेकिन हुआ इसके उलट  वे पार्टी में सभी के निशाने पर आ गए।अब पार्टी में अलग-थलग पड़ चुके सिद्धू के तेवर थोड़े नरम हो गए है। वे गांधी भाई -बहन को मनाने में जुट गए है।   

सिद्धू ने आज ट्वीट कर कहा की उनके पास पद रहे या ना रहे वह हमेशा राहुल और प्रियंका के साथ खड़े रहेंगे।सिद्धू ने ट्वीट कर कहा " वह हमेशा गांधी और शास्त्री के रास्ते पर चलेंगे। उन्होंने आगे लिखा कि पद मिले या ना मिले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़े रहेंगे। नकारात्मक ताकतों को मुझे रोकने के लिए जुटे रहने दीजिए, मैं पंजाब की जीत में जुटा रहूंगा, पंजाबियत और पंजाब जीतेगा। " 

Tags:    

Similar News