भाजपा जल्द जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची, केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक आज

Update: 2024-02-29 13:24 GMT

नईदिल्ली।  लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक आज (गुरुवार) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव की आहट की वजह से इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है भाजपा इस बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची कर सकती है।  

बैठक में उम्मीदवारों के मप्र-उप्र और राजस्थन की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार होने की संभावना है। इसके बाद लगभग 120 सीटों प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी की जा सकती है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह , आदि बड़े केन्द्रीय मंत्रियों के साथ कुछ प्रमुख नेताओं के नाम हो सकते हैं।

इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, समिति सदस्य केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सर्वानंद सोनोवाल, भूपेन्द्र यादव और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे।

Tags:    

Similar News