IPL 2025: आईपीएल में एक बार फिर दिखा 'Retired Out' का ट्विस्ट, तिलक वर्मा से पहले ये 3 खिलाड़ी भी हो चुके हैं ऐसे आउट...

LSG vs MI 2025,Tilak Verma
LSG vs MI 2025,Tilak Verma : सोचिए... बल्लेबाज क्रीज पर है, विकेट नहीं गिरा है, फिर भी उसे मैदान छोड़ना पड़ रहा है...कुछ ऐसा ही हुआ आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में जब तिलक वर्मा को बिना आउट हुए ही डगआउट लौटना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने रणनीतिक फैसला लेते हुए उन्हें 'रिटायर आउट' कर दिया, क्योंकि तिलक आखिरी ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे। उन्होंने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए और सिर्फ 2 चौके लगाए। यह कदम महंगा साबित हुआ और मुंबई को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। तिलक इस तरह आउट होने वाले आईपीएल के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन यह 'रिटायर आउट' क्या होता है? जानिए इस लेख में....
इन खिलाड़ियों ने भी चखा है 'रिटायर्ड आउट' का स्वाद
आईपीएल में 'रिटायर आउट' होने का पहला अनोखा मामला 2022 में सामने आया था, जब राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे आर अश्विन ने यह फैसला लेकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया था। इसके बाद 2023 में धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के अथर्व तायडे को इसी रणनीति के तहत मैदान से बाहर बुलाया गया था।
इसी साल गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन भी 'रिटायर आउट' हो गए थे। अब 2025 में तिलक वर्मा इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिससे यह दिलचस्प नियम फिर चर्चा में आ गया है।
क्या है ‘रिटायर्ड आउट’ नियम?
क्रिकेट में 'रिटायर्ड आउट' एक रणनीतिक नियम है जो आमतौर पर बहुत कम देखने को मिलता है। अक्सर खिलाड़ी चोट के कारण मैदान छोड़ देते हैं और ज़रूरत पड़ने पर फिर से बल्लेबाजी करने के लिए लौट सकते हैं। लेकिन 'रिटायर्ड आउट' में ऐसा नहीं होता है। इस नियम के तहत टीम अंपायर की अनुमति के बिना स्वेच्छा से अपने बल्लेबाज को आउट कह सकती है और उसकी जगह किसी नए बल्लेबाज को भेज सकती है।
ऐसी स्थिति में खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर 'रिटायर्ड आउट' मान लिया जाता है और वह दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए नहीं लौट सकता। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में अगर अंपायर और विपक्षी कप्तान अनुमति देते हैं, तो वह बल्लेबाज फिर से वापसी कर सकता है, लेकिन उसे विकेट गिरने का इंतज़ार करना होगा।
Tilak Verma के 'रिटायर्ड आउट' फैसले पर बंटे फैंस
Sky's sad reaction for Tilak verma when they made him retired out.💔💔
— Radha (@Rkc1511165) April 5, 2025
It will truly dent the Confidence of Tilak Varma 🥺
pic.twitter.com/jJOy60cqAi
लखनऊ और मुंबई के बीच हुए हालिया मैच में तिलक वर्मा को 'रिटायर आउट' करने का फैसला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग इसे टीम की रणनीतिक सोच बताकर सही ठहरा रहे हैं, तो कई प्रशंसक इस फैसले से नाराज हैं। उनका मानना है कि इस फैसले से तिलक जैसे युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाजों के आत्मविश्वास पर बुरा असर पड़ सकता है जो मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। कई प्रशंसकों का यह भी कहना है कि इस तरह के फैसले से खिलाड़ी की मानसिकता को झटका लग सकता है ।