कोरोना कहर : प्रदेश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 700 के पार
एक दिन में सर्वाधिक 126 मामले आये सामने;
भोपाल| प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आज प्रदेश में 126 नए मामले सामने आये है, वही कल 52 संक्रमित मिले थे। जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 730 हो गई है। वही राज्य में अब तक 50 लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। जबकि 51 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके है।
स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहम किदवई ने वीडियो जारी कर बताया की प्रदेश से 1171 संदिग्धों के सैंपल जाँच के लिए दिल्ली भेजे गए थे। जिसमें से 126 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सर्वाधिक 98 संक्रमित इंदौर में मिले है, भोपाल में 20, बड़वानी में 3, उज्जैन में 1, जबलपुर, रतलाम,मंदसौर, श्योपुर, टीकमगढ में 1-1 मामला सामने आया है। टीकमगढ़ में कोरोना संक्रमण का पहला मामला है। टीकमगढ़ में कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों जिलों की संख्या 25 हो गई है। एहतियात के तौर पर प्रदेश के 24 जिलों में 278 क्षेत्रों को कन्टोन्मेंट घोषित किया गया है।