छात्राओं को कैमरे में कपड़े बदलते देखते थे प्रोफेसर, उच्च शिक्षा मंत्री ने किया निलंबित
छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. वर्मा के विरूद्ध शिकायत की थी
भोपाल/वेबडेसक। कटनी जिले के बरही कॉलेज के प्रोफेसर डा. आरके वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका निलंबन आदेश जारी किया।
जानकारी के अनुसार, बरही महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. वर्मा के विरूद्ध शिकायत की थी, जिसमें गंभीर आरोप लगाए थे। छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि लड़कियां रूम में कपड़े बदलती हैं तो सर के मोबाइल में सब दिखता है। गर्ल्स कॉमन रूम में कैमरे लगवाए हैं। कोई बड़ा आयोजन होता है तो छात्राएं यहां पर कपड़े बदलती हैं। रूम में सीसीटीवी बंद नहीं किए जात। सर लड़कियों को कपड़े बदलते देखते हैं।
सही पाए गए आरोप -
मामले में कटनी कलेक्टर के आदेश पर पांच सदस्यीय जाँच समिति ने आरोपों को आंशिक रूप से सही पाया। समिति द्वारा 16 मई को छात्राओं के बयान दर्ज किए गए थे। रिपोर्ट के आधार पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल निलंबन की कार्यवाही के आदेश दिए हैं।