मुख्यमंत्री ने ली शहडोल में नवजातों की मौत को लेकर बैठक, मांगी जांच रिपोर्ट

Update: 2020-11-30 13:00 GMT
मुख्यमंत्री ने ली शहडोल में नवजातों की मौत को लेकर बैठक, मांगी जांच रिपोर्ट
  • whatsapp icon

भोपाल।शहडोल में पिछले 48 घंटों में 6 नवजातों की हुई मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राजधानी में आज स्वास्थ्य अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई।  जिसमें उन्होंने घटना की जाँच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा की यदि किसी डॉक्टर व अन्य कर्मी की लापरवाही सामने आती है तो उसे दण्डित किया जाए।  

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा की बच्चों के इलाज में कहीं भी व्यवस्थाओं में कमी है तो उसे दूर किया जाए। सभी जगहों पर वेंटिलेटर एवं अन्य उपकरणों का समुचित प्रबंध आवशयक है। उन्‍होंने कहा कि लोगों की जिंदगी बचाना बहुत आवश्यक है।इसलिए संभाग से जिला स्तर तक स्वास्थ्य सभी अधिकारी इसे गंभीरता से ले। यदि आवश्यक हो तो जबलपुर से चिकित्सा विशेषज्ञ भेज कर अन्य ऐसे रोगी बच्चों का उपचार किया जाए।सभी अस्पतालों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा की शहडोल में बच्चों की मृत्यु में लापरवाही की जांच की जाए। लापरवाही का मामला होने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News