CM आवास घेरने निकले NSUI कार्यकर्ता, बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस ने भांजी लाठियां

Update: 2021-11-25 13:59 GMT

 भोपाल। राजधानी भोपाल में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के छात्र गुरूवार को शिक्षा बचाओ- देश बचाओ अभियान के तहत मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे कि इसी दौरान कार्यकर्ताओं की रास्ते में पुलिस से भिड़त हो गई । पुलिस से अभद्रता करने एवं कई बार कहने के बाद भी बात नहीं मानने पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर उनकी पिटाई लगाई । 

दरअसल, भोपाल में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा बचाओ - देश बचाओ अभियान के तहत गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आवास घेराव करने जा रहे थे कि रेडक्रॉस अस्पताल के पास पुलिस से इनकी झड़प हो गई, यहां सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेड्स कार्यकर्ता चढ़ गए और फेंक दिए। इसी दौरान किसी ने पुलिस पर पत्थर फेंक दिया, जबकि पुलिस शांति बनाए रखने की अपील कर रही थी, इसके बाद जब देखा कि छात्र कोई भी बात सुननेे को तैयार नहीं और उपद्रव बढ़ता जा रहा है, तब पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस झड़प में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिमन्यु तिवारी बेहोश हो गए, उन्हें तुरंत पास ही के एक अस्पताल भेजा गया । वहीं पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बसों में बैठाकर ले गई।

Tags:    

Similar News